जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 58 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। डोडा एसएसपी संदीप मेहता ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धियों विशेष रूप से गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने और साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों को धन वापस दिलाने पर प्रकाश डाला। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी डोडा ने बताया कि लोग अक्सर अपने मोबाइल फोन खो देते हैं या चोरी का शिकार हो जाते हैं।
इस समस्या के प्रभावी समाधान के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक समर्पित ऑनलाइन मोबाइल रिकवरी पोर्टल शुरू किया है जिससे नागरिक सरल और पारदर्शी तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। एसएसपी संदीप मेहता ने बताया कि पिछले तीन महीनों में डोडा पुलिस ने सफलतापूर्वक 58 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत 13 लाख है।
इसके परिणामस्वरूप 58 लाभार्थियों को उनके मोबाइल फोन वापस मिल गए जिससे प्रभावित व्यक्तियों को बहुत जरूरी राहत मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

