जम्मू परगवाल में धुंध की सफेद चादर मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू संभाग में मौसम ने अपनी करवट बदल ली है जिससे मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और धुंध का आगाज हो चुका है। शनिवार और रविवार को जम्मू के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है जिससे तापमान में भारी गिरावट आने की उम्मीद है।

जम्मू के मैदनी और ऊपरी क्षत्रों में शुक्रवार सुबह सर्दियों की पहली घनी धुंध देखने को मिली। आलम यह था कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई जिसके कारण वाहन चालकों को दिन के उजाले में भी हेडलाइट जलाकर रेंगने पर मजबूर होना पड़ा। घने कोहरे के कारण सड़क यातायात पर काफी असर पड़ा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार या रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगर बारिश हुई तो कोहरे से राहत तो मिलेगी लेकिन शीतलहर का प्रकोप और बढ़ जाएगा। प्रशासन ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story