जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ड्रग तस्कर की 3 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
श्रीनगर, 24 दिसंबर (हि.स.)।जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को एक कुख्यात ड्रग तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। पुलिस का आरोप है कि ये संपत्तियां अवैध ड्रग तस्करी से प्राप्त धन से अर्जित की गई थीं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार को बढ़ावा देने वाले ढांचे को ध्वस्त करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत श्रीनगर पुलिस ने दो मंजिला आवासीय मकान और दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ एक कनाल से अधिक जमीन जब्त की है जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि ये संपत्तियां कुख्यात ड्रग तस्कर एजाज अहमद मीर की हैं जो शहर के पालपोरा नूरबाग इलाके का निवासी है।
पुलिस ने आगे बताया कि वह कथित तौर पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में संलिप्त है। प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान यह स्थापित हुआ कि आरोपी ने कथित तौर पर ड्रग तस्करी से प्राप्त अवैध धन से ये संपत्तियां अर्जित की थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

