जम्मू जिला बहू फोर्ट में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 23 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में जम्मू पुलिस दक्षिण जोन ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। बाहु फोर्ट पुलिस स्टेशन ने एक आपस में जुड़े ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस दौरान 345 ग्राम हेरोइन के साथ इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें और पैकिंग सामग्री बरामद की गई। 20 09 2025 को एक विशिष्ट और विश्वसनीय सूचना के आधार पर नरवाल के रेलवे पुल्ली में नाका लगाया गया। तलाशी के दौरान विशाल पुत्र अजय निवासी लुधियाना आंध्र प्रदेश राजीव नगर जम्मू को गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 275 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की गई।

तदनुसार, एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 21 22 29 के तहत पुलिस स्टेशन बहू फोर्ट में एफआईआर संख्या 279 2025 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story