जेकेपीसी ने संगठनात्मक विकास के लिए पूरी बारामूला टीम को भंग किया
Dec 12, 2025, 15:03 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 12 दिसंबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को अपने जनरल सेक्रेटरी मौलवी इमरान रेज़ा अंसारी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आसिफ लोन के साथ सभी ऑफिस बेयरर्स को निष्काशित करते हुए पूरी बारामूला डिस्ट्रिक्ट बॉडी को भंग करने की घोषणा की।
पार्टी ने इस फैसले को जेकेपीसी की ज़मीनी मौजूदगी को मज़बूत करने और आने वाली पॉलिटिकल ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार होने के मकसद से एक बड़े संगठनात्मक सुधार का हिस्सा बताया।
नेताओं ने साफ किया कि इसके नए ऑपरेशनल फ्रेमवर्क के हिस्से के तौर पर जल्द ही एक नई और ज्यादा प्रभावशाली डिस्ट्रिक्ट टीम का अनावरण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

