जेकेपी ने 4 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया
सांबा, 26 नवंबर हि.स.। फरार अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जो वर्ष 2014 के दौरान पुलिस स्टेशन विजयपुर में दर्ज एक मामले में वांछित थे।
एसएचओ पीएस विजयपुर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन विजयपुर की एक पुलिस टीम ने फरार व्यक्तियों अली हुसैन पुत्र फरोज दीन, बली मोहम्मद पुत्र अली हुसैन, शोकी पुत्र बशीर कसाना और नसीब अली पुत्र अली हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो सभी निवासी राख बरोतैन तहसील विजयपूर जिला सांबा है। आरोपी अजेकेपी ने 04 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया
तदनुसार, उक्त भगोड़ों को न्यायालय में पेश किया गया तथा उनके विरुद्ध धारा 512 सीआरपीसी के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया।
पराध को अंजाम देने के बाद वर्ष 2014 से ही गिरफ्तारी से बच रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।