जेकेईजेसीसी ने नई सरकार को बधाई दी, कर्मचारियों के मुद्दों का समाधान करने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
जेकेईजेसीसी ने नई सरकार को बधाई दी, कर्मचारियों के मुद्दों का समाधान करने की अपील


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर कर्मचारी संयुक्त सलाहकार समिति (जेकेईजेसीसी) की बैठक केंद्रीय कार्यालय श्रीनगर में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अहमद खान ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपने गठबंधन की सफलता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर जनाब उमर अब्दुल्ला को बधाई दी।

खान ने एक बयान में आशा व्यक्त की कि नई सरकार पूरे क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा सामना किए जा रहे लंबे समय से मुद्दों का समाधान करेगी और केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों की आकांक्षाओं, जरूरतों और चिंताओं को पूरा करेगी, शांति को बढ़ावा देगी और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा हम युवा सशक्तिकरण, शिक्षा, बेरोजगारी और विकास जैसे प्रमुख मुद्दों से निपटने में उनके नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों की जरूरतों और आकांक्षाओं को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे। वहीं एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता खालिद महमूद खान ने मुख्यमंत्री को सफलता की शुभकामनाएं दी तथा प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित मुद्दों जैसे विभिन्न विभागों की डीपीसी जो एक दशक से अधिक समय से लंबित है, विभिन्न विभागों की वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, जम्मू स्थित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति के साथ-साथ अंतर जिला भर्ती नीति में संशोधन तथा इसमें स्थानांतरण खंड को शामिल करने की आशा व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story