जेकेबीजेपी ने प्रेम नाथ डोगरा को उनकी जयंती पर याद किया
जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर ने पंडित प्रेम नाथ डोगरा की जयंती पर उन्हें यद् किया है। इस मौके पर प. प्रेम नाथ डोगरा चौक, जम्मू में उनकी प्रतिमा पर फूलों की माला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना के साथ महासचिव (संगठन) अशोक कौल, सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री सत शर्मा और पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे।
रविंद्र रैना ने डोगरा को एक महान नेता बताया और कहा कि उन्होंने प्रजा परिषद और एक प्रधान, एक विधान, एक निशान आंदोलन का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अंततः सफलता में परिणत हुआ। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने पहले शुद्ध हृदय से लोगों की सेवा की और शेष भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि पंडित जी की साख बेजोड़ है और उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता को सच्चा प्रतिनिधित्व दिया।
वहीं अशोक कौल ने कहा कि पं. जी ने उच्च कोटि के मूल्यों एवं भावना वाले जीवन का चित्रण किया। जुगल किशोर शर्मा ने स्वर्गीय पंडित की उपलब्धियां बताईं। इसी बीच सत शर्मा ने कार्यकर्ताओं से स्वर्गीय पंडितजी के मार्ग पर चलने और निस्वार्थ भाव से लोगों और राष्ट्र की सेवा करके जीवन के उच्च मानक बनाए रखने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।