जेकेएएसीएल जम्मू ने किया कथक नृत्य गायन का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जेकेएएसीएल जम्मू ने किया कथक नृत्य गायन का आयोजन


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी ने अभिनव थिएटर, जम्मू में प्रसिद्ध कलाकार मंजू वज़ीर और डॉक्टर प्रिया दत्ता द्वारा कथक नृत्य गायन का आयोजन किया। कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के आठ प्रमुख रूपों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है। कथक की उत्पत्ति का श्रेय परंपरागत रूप से प्राचीन उत्तरी भारत में यात्रा करने वाले कवियों को दिया जाता है जिन्हें कथक या कहानीकार के नाम से जाना जाता है।

जेकेएएसीएल के सचिव भरत सिंह ने कहा कि जम्मू में शास्त्रीय आधारित कार्यक्रम आयोजित करने की लंबे समय से मांग थी और मुझे यकीन है कि आज इन कलाकारों की शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अकादमी भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रमुख राज्य जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मंजू वज़ीर की प्रस्तुतियों से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से हुई जिसके बाद ठुमरी मालिका पेश की गई। डोगरी गीतों पर कथक के फ्यूजन की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। ये प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में आरुषि गुप्ता, समीक्षा पुरोहित, अबंतिका दासगुप्ता, वृंदा कक्कड़, दीशा भार्गव, नूपुर जैन और मंजू वजीर शामिल थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story