ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 3,500 प्रेगाबालिन कैप्सूल बरामद
Jan 17, 2026, 19:32 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
उधमपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। ऊधमपुर के सैलां तालाब में नियमित गश्त के दौरान एसएचओ के नेतृत्व में ऊधमपुर पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने दानिश जंडियाल पुत्र रमेश चंद निवासी सैलां तालाब ऊधमपुर को जांच हेतु रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 3,500 प्रेगाबालिन कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद कैप्सूल जब्त कर लिए गए।
इस संबंध में ऊधमपुर पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

