चेनानी में हेरोइन के साथ तीन अंतर-जिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

उधमपुर , 11 जनवरी, हि.स। चेनानी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस दल ने चेनानी के एनएचडब्ल्यू स्थित नक्का मोटर शेड पर नियमित यातायात जांच के दौरान जम्मू से श्रीनगर की ओर आ रही मारुति सुजुकी वैगन-आर टैक्सी पंजीकरण संख्या जेके 01-9625 को रोका।

जांच के दौरान चालक ने अपना नाम शकील अहमद सोफी पुत्र अब्दुल राशिद सोफी निवासी ज़ैनकोट श्रीनगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। टैक्सी में सवार दो अन्य व्यक्तियों नूर मोहम्मद गनी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ज़ैनकोट श्रीनगर और जुनैद फैयाज पुत्र फैयाज अहमद शेख निवासी शाही हमदान लेन, जिला श्रीनगर की भी तलाशी ली गई जिसके परिणामस्वरूप उनके पास से भी हेरोइन बरामद हुई।

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story