उधमपुर के वन क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान का दायरा बढ़ा
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान का दायरा बढ़ा दिया है। मजाल्टा जंगलों में शुरू किया गया घेराबंदी और तलाशी अभियान दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है।
मजाल्टा इलाके में दो आतंकवादियों ने कथित तौर पर पास के वन क्षेत्र में भागने से पहले एक घर से खाना खाया था। ग्रामीणों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने रविवार को तलाशी अभियान शुरू किया था। मजाल्टा इलाके में छिपे दो आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सोमवार सुबह खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी के साथ घेराबंदी और तलाशी अभियान का क्षेत्र वन क्षेत्र में लगभग दस किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त तलाशी अभियान मजाल्टा इलाके में चोरे मोटू और उसके आसपास के वन गांवों में चल रहा है, जो पहले हुई मुठभेड़ की जगह से लगभग पांच किलोमीटर पश्चिम में था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

