जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारी टाइम स्केल पर पदोन्नत

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, ०3 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण विकास (राजपत्रित) सेवा के आठ अधिकारियों को टाइम स्केल में पदोन्नत किया गया है। राज्य सरकार ने ये पदोन्नतियां जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा नियम, 2008 के संबंधित प्रावधानों के तहत की हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के टाइम स्केल लेवल 11 में वेतनमान 67700 से 208700 तक के साथ 1 जनवरी से नियमित आधार पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत अधिकारियों में हिलाल अराफात, अब्दुल राशिद शेख, अब्दुल राशिद गनई, मोहम्मद अकबर वानी, संजीव कुमार (आरबीए), आरिफ अयाज डार (आरबीए), मुकेश शर्मा और जोगिंदर लाल हैं। सरकार ने कहा है कि पदोन्नति के बाद ये अधिकारी अगले आदेश तक अपने वर्तमान पदों पर बने रहेंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदोन्नति सक्षम न्यायालयों के समक्ष लंबित किसी भी रिट याचिका के परिणाम के अधीन होगी।----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story