जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुलमर्ग में लापरवाह बर्फ स्टंट के खिलाफ कार्रवाई की, वाहन जब्त
श्रीनगर, 27 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुलमर्ग में बर्फ पर खतरनाक ड्राइविंग स्टंट करने के लिए दो व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की है जिससे पैदल चलने वालों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को गंभीर खतरा होता है। पुलिस स्टेशन गुलमर्ग ने मोलवी स्टॉप, लाल बाजार, श्रीनगर के इमाद उर रहमान मिया और अलमदार कॉलोनी, लाल बाजार श्रीनगर के मोहम्मद मुंजरिन कुल्लू के खिलाफ धारा 281 और 125 बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत एफआईआर संख्या 19/2025 दर्ज की।
आरोपियों को बर्फ से ढकी सड़कों पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया जिससे इलाके में आवाजाही करने वाले लोगों के लिए जान का खतरा पैदा हो गया। इसमें शामिल वाहन जेके01बीबी-3417 और जेके01एपी-5151 को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
कानूनी कार्यवाही चल रही है। कानूनी कार्रवाई के अलावा आरोपियों को समझाइश दी गई और स्पष्ट चेतावनी दी गई कि ऐसा व्यवहार दोबारा न करें। उन्हें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई खासकर बर्फबारी और फिसलन भरी सड़क की स्थिति के दौरान।
जम्मू-कश्मीर पुलिस जनता विशेषकर युवा ड्राइवरों से अपील करती है कि वे सार्वजनिक सड़कों पर रोमांच की तलाश से बचें और गुलमर्ग को स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए सुरक्षित रखने में पुलिस के साथ सहयोग करें।'
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

