बिजली विभाग के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर मौत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला जम्मू के ब्लॉक अरनिया अंतर्गत गांव साबूचक में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बिजली के ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के दौरान बिजली विभाग के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत का कार्य कर रहा था तभी वह अचानक तेज करंट की चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।

सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story