जम्मू-कश्मीर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुन: नियुक्ति के लिए सरकार की कोई सर्वव्यापी नीति नहीं है- कृषि मंत्री
श्रीनगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने बुधवार को कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुन : नियुक्ति के लिए सरकार की कोई सर्वव्यापी नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी नियुक्तियां केवल असाधारण मामलों में ही की जाती हैं जहां विशिष्ट विशेषज्ञता आवश्यक हो।
मंत्री ने कहा कि अभी तक किसी को भी ऐसी नियुक्ति नहीं दी गई है। मंत्री की यह टिप्पणी कुछ विभागों में सेवानिवृत्त अधिकारियों की कथित पुन नियुक्ति को लेकर बढ़ती आलोचना के बीच आई है। उन्होंने कहा यह कोई सर्वव्यापी आदेश नहीं है। केवल असाधारण मामलों में ही नियुक्ति दी जा सकती है जहां विशेषज्ञता आवश्यक हो या विभागीय सुधार की आवश्यकता हो। अभी तक किसी को भी ऐसी नियुक्ति नहीं दी गई है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन संस्थागत सुदृढ़ीकरण दक्षता और पारदर्शिता पर केंद्रित है और पुन नियुक्तियों को सामान्य प्रक्रिया के रूप में अनुमति नहीं दी जाएगी। दार ने यह भी कहा कि कृषि सुधारों की एक सतत प्रक्रिया है न कि एक साल का मूल्यांकन और उन्होंने संबद्ध क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए आधुनिकीकरण डेटा-आधारित योजना और लगातार नीतिगत नवाचार पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

