लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर उपराज्यपाल की शुभकामनाएँ

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 12 जनवरी, हि स। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 13 जनवरी को पड़ने वाली लोहड़ी और 14 जनवरी को पड़ने वाली मकर संक्रांति के अवसर पर जनता को शुभकामनाएँ दी हैं।

अपने संदेश में उपराज्यपाल ने कहा, लोहड़ी और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और उनके अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना करता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि यह त्योहारी मौसम और आने वाला वर्ष शांति और आनंद से भरा हो और हम सभी को सभी की प्रगति और कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करे।

नई फसल की खुशी, हमारे किसानों के अथक परिश्रम और प्रकृति की उदारता का सम्मान करने वाले ये त्योहार हमारे राष्ट्र के लिए नई समृद्धि, विकास और प्रगति लेकर आएँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story