जम्मू-कश्मीर में इस सर्दी में बढ़ते आतंकवादी खतरे, 30 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय
जम्मू,, 28 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू और कश्मीर में इस सर्दी के मौसम में लगातार आतंकवादी खतरे बढ़ते जा रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार जम्मू क्षेत्र में 30 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं। भारतीय सेना ने चिलाई कलान, यानी 40 दिन की सबसे कठोर सर्दी के दौरान आतंकवाद रोधी कार्रवाइयों को तेज कर दिया है, ताकि आतंकवादी कठोर मौसम का फायदा न उठा सकें।
रक्षा और खुफिया सूत्रों के अनुसार लगातार अभियान के दबाव में आतंकवादी अब किश्तवाड़ और डोडा के ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानांतरित हो गए हैं, जहां नागरिकों की मौजूदगी कम है। यह कदम उनके लिए पहचान से बचने और सर्दियों में संगठित होने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह अवधि सामान्यतः कम गतिविधि वाला समय माना जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

