भाजपा ने हीरानगर में शहीदी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 02 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हीरानगर विधानसभा क्षेत्र में 11 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले आगामी शहीदी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की।

शहीद दिवस प्रत्येक वर्ष शहीद बिहारी लाल और शहीद बिकम सिंह के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के राष्ट्रवादी आंदोलन के तहत ऐतिहासिक प्रजा परिषद आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

बैठक को मुख्य रूप से जिला सह-प्रभारी संजय कुमार बरू ने संबोधित किया और इसका आयोजन हीरानगर के विधायक अधिवक्ता विजय शर्मा ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार बरू ने प्रजा परिषद आंदोलन के ऐतिहासिक महत्व और जम्मू-कश्मीर की गरिमा, एकता और संवैधानिक एकीकरण के लिए शहीद बिहारी लाल और शहीद बिकम सिंह द्वारा किए गए बलिदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय एकता के लिए दृढ़ संकल्पित ऐसे शहीदों को याद करना और उन्हें सम्मान देना अपना नैतिक कर्तव्य मानती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story