2047 तक विकसित भारत की नींव है: सत शर्मा
जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा विजयपुर विधानसभा ने सरौर के अर्बन फार्म में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के दृष्टिकोण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।
भाजपा जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिसमें स्वदेशी को एक राष्ट्रीय मिशन के रूप में रेखांकित किया गया और विधानसभा स्तर पर स्वदेशी मेलों को जमीनी स्तर पर स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाने और 2047 तक विकसित भारत की दिशा में तेजी लाने के लिए एक मजबूत माध्यम के रूप में बढ़ावा दिया गया।
हजारों उत्साही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत पाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा कि उनके निर्णायक नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान महज एक आर्थिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय आत्मसम्मान, सांस्कृतिक आत्मविश्वास और स्वदेशी भावना पर आधारित एक शक्तिशाली आंदोलन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

