जेके बीजेपी ने धूमधाम से मनाया 'विलाय दिवस'
जम्मू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। वीरवार को प्रदेश भाजपा ने पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ जम्मू-कश्मीर का विलय दिवस मनाया। भाजपा ने इस संबंध में मुख्य कार्यक्रम महाराजा हरि सिंह पार्क में आयोजित किया, जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया और महाराजा हरि सिंह जी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना के साथ पार्टी महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व सांसद शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व सीएम कवींद्र गुप्ता, अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष नारायण सिंह, पार्टी महासचिव एडवोकेट विबोध गुप्ता, मेयर जेएमसी राजिंदर शर्मा, महा मंडलेश्वर महंत रामेश्वर दास जी महाराज, उप मेयर बलदेव सिंह बिलोरिया, राजपूत सभा के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, जिला अध्यक्ष प्रमोद कपाही, रेखा महाजन और सुनील शास्त्री ने मंच साझा किया।
रविंद्र रैना ने कहा कि 26 अक्टूबर का दिन जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक निवासी के लिए 15 अगस्त की तरह ही बहुत महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान और चीन द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए जम्मू, कश्मीर, लद्दाख के हिस्से सहित संपूर्ण जम्मू-कश्मीर को भारत का अविभाज्य हिस्सा बना दिया गया। उन्होंने कहा कि महाराजा जी ने बिना किसी शर्त के विलय पूरा कर लिया था, लेकिन अपने निहित स्वार्थों के लिए राष्ट्र की एकता के खिलाफ साजिश रचने वाले नेकां और कांग्रेस ने उनकी झूठी कहानी का प्रचार किया। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह जी एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आजादी के लिए जोर दिया, जिससे अंग्रेज परेशान थे और इसलिए सभी साजिशें रची गईं।
इसी बीच अशोक कौल ने आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक गुरु जी माधव सदाशिवराव गोलवलकर और बलराज मधोक, राय बहादुर बद्री दास, बैरिस्टर रणजीत सिंह के महत्वपूर्ण योगदान का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर के विलय में आरएसएस की भूमिका पर जोर देते हुए 1947 से पहले की घटनाओं का विवरण साझा किया। कविंद्र गुप्ता ने कहा कि साजिश के तहत सरदार पटेल को जम्मू-कश्मीर मामलों को संभालने की इजाजत नहीं दी गई और शेख को पूरा महत्व दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपने फायदे के लिए जम्मू-कश्मीर को ब्लैक मेलिंग पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल किया। इसी बीच नारायण सिंह, विबोध गुप्ता, राजिंदर शर्मा ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।