जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे अखनूर सेक्टर के एक अग्रिम गांव में शनिवार को एक संदिग्ध कबूतर पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए कबूतर का रंग हल्का भूरा है और उसके दोनों पंखों पर दो-दो काली धारियां बनी हुई हैं। कबूतर के पैरों में लाल और पीले रंग के छल्ले लगे हुए पाए गए हैं, जिन पर ‘रहमत सरकार’, ‘रिज़वान 2025’ और कुछ संख्याएं अंकित हैं, जिससे उसके संदिग्ध होने की आशंका और बढ़ गई है।

बताया गया कि शनिवार सुबह अखनूर क्षेत्र के खराह गांव में 13 वर्षीय आर्यन ने कबूतर को पकड़ा और इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि कबूतर के पंखों पर मुहरनुमा निशान भी पाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कबूतर को आगे की जांच के लिए पल्लनवाला पुलिस को सौंप दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि कहीं इस पक्षी का उपयोग किसी संदिग्ध या जासूसी गतिविधि के लिए तो नहीं किया गया।

फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story