भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार लगाया
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
कविंद्र गुप्ता, आरएमएसए प्रभारी अंकुश गुप्ता के साथ मंगलवार को यहां आयोजित जनता दरबार में जनता की शिकायतें सुन रहे थे। जन शिकायतों को सुनते हुए गुप्ता ने कहा कि जन मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता रोजाना पार्टी मुख्यालय में जनता के बीच आ रहे हैं।
गुप्ता ने जोर देकर कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों और विशेष रूप से उन वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो पिछली कांग्रेस नीत सरकारों की गलत कार्रवाइयों के कारण उपेक्षित रह गए थे। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने अपने जन-केंद्रित निर्णयों और नीतियों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में ओबीसी, पहाड़ी, एसटी, एससी और महिलाओं जैसे वर्गों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित किया है।
वहीं अंकुश गुप्ता ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में प्रतिदिन वरिष्ठ पार्टी नेता जनता की समस्याएं सुनते हैं तथा अनेक लोग अपनी समस्याएं बताने के लिए पार्टी नेताओं के पास आते हैं। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों से अनेक व्यक्तियों तथा प्रतिनिधिमंडलों ने पार्टी कार्यालय में आकर अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं तथा अपनी व्यक्तिगत चिंताएं वरिष्ठ पार्टी नेताओं के समक्ष रखीं। प्रतिनिधिमंडलों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्हें उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।