वशेष दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 18 जून से जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू

WhatsApp Channel Join Now


कटरा, 11 जून (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विशेष दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 18 जून, 2024 से जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि एसएमवीडीएसबी उन तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर रहा है जो एक दिन में भवन में दर्शन करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि गर्मियों की छुट्टीयों के चलते श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले भक्तों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है और प्रशासन ने भी स्थानीय व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के हर प्रबंध किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story