जम्मू रेलवे डिवीजन से रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा: हरपाल सिंह

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू रेलवे डिवीजन से रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा: हरपाल सिंह


जम्मू, 7 जनवरी (हि.स.)। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने जम्मू रेलवे डिवीजन के गठन को कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि अब रेल कर्मचारियों को काम के सिलसिले में दो दिनों का समय निकालकर फिरोजपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नया डिवीजन कर्मचारियों को न केवल काम का बोझ कम करेगा बल्कि नए आवास, पार्क, बड़े अस्पताल, और पदोन्नति के अवसर जैसे लाभ भी प्रदान करेगा।

हरपाल सिंह ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन का लाभ केवल रेल कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह जम्मू वासियों के लिए भी आर्थिक और सामाजिक विकास का बड़ा अवसर साबित होगा। इस डिवीजन के कारण जम्मू में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी। जम्मू डिवीजन उत्तर रेलवे जोन का छठा डिवीजन बन गया है जो पहले दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ, अंबाला और फिरोजपुर तक सीमित था। अब देशभर में रेलवे डिवीजन की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story