जम्मू पुलिस ने बीबीपी अल्लाह अरनिया में पुलिस-जनता बैठक का आयोजन किया
जम्मू, 03 जनवरी (हि.स.)। जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जमीनी स्तर पर पुलिस-जनता संबंधों को बेहतर बनाने पुलिसिंग की दक्षता पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने और नागरिकों के साथ विश्वास और तालमेल विकसित करने के उद्देश्य से आज 03-01-2026 को एसपी मुख्यालय जम्मू, इरशाद हुसैन राथर की अध्यक्षता में बीबीपी अल्लाह में एक पुलिस-जनता बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में एसएचओ अरनिया इंस्पेक्टर दिलावर कुमार आईसी बीपीपी अल्लाह पीएसआई हरजिंदर सिंह आईसी बीपीपी साई और पीएसआई यासर अराफात सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में युवाओं पूर्व सरपंचों पूर्व पंचों नंबरदारों के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुखवरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।
आईसी बीपीपी अल्लाह और एसएचओ अरनिया ने क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। एसपी मुख्यालय जम्मू ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई देने के बाद अच्छे पुलिस-जनता संबंधों के महत्व के बारे में बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

