घरोटा क्षेत्र में ऊंटों का इस्तेमाल कर खैर की लकड़ी की तस्करी करने वालों पर जम्मू पुलिस ने शिकंजा कसा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। लकड़ी की अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार जारी कार्रवाई में जम्मू पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों के समन्वय से घरोटा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में खैर की लकड़ी की अवैध ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ऊंटों को रोककर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। ऊंटों के इस्तेमाल से खैर की लकड़ी की तस्करी के संबंध में मिली विशिष्ट सूचना के आधार पर घरोटा पुलिस स्टेशन और वन विभाग की एक संयुक्त टीम ने 28 29 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात को घरोटा के सरोटे गांव में तलाशी अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान दो ऊंटों को रोका गया और उन पर लगभग 10-15 क्विंटल खैर की लकड़ी लदी हुई पाई गई जिसे व्यावसायिक लाभ के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त की गई खैर की लकड़ी और ऊंटों को हिरासत में ले लिया गया है।

घरोटा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जब्त की गई संपत्ति को वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया जाएगा। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story