जम्मू पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी पर नकेल कसी

जम्मू, 15 अप्रैल (हि.स.)। दोमाना क्षेत्र में हेरोइन जैसे पदार्थ के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार
अपने चल रहे मादक द्रव्य विरोधी अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के निरंतर प्रयास में डोमाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करके और उसके कब्जे से पर्याप्त मात्रा में हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
पुलिस स्टेशन दोमाना की एक गश्ती टीम ने एक महिला को पकड़ा जिसकी पहचान सलीमा बीबी बेटी मंगता अली निवासी बलोल खड्ड बारी ब्राह्मणा सांबा के रूप में हुई।उसकी गिरफ्तारी के समय की गई तलाशी में 12.56 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
बरामदगी के बाद पुलिस स्टेशन दोमाना में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 97/2025 दर्ज की गई है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता