आरएसपुरा क्षेत्र में सोने की दुकान में चोरी के प्रयास के सिलसिले में जम्मू पुलिस ने 4 चोर गिरफ्तार किए
जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू में शिकायतकर्ता अत्तु शाह दुकान मालिक मेसर्स भोला ऑर्नामेंट्स आरएसपुरा पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नंबर 6 आरएसपुरा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 8, 9 जनवरी 2025 की दरमियानी रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया।
हालांकि वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके। इस पर आर.एस.पुरा पुलिस स्टेशन में केस एफआईआर संख्या 07 2026 धारा 303 62 बीएनएस दर्ज की गई और अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की गई। चोरों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएचओ पुलिस स्टेशन आर एस पुरा इंस्पेक्टर रवि सिंह परिहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। यह टीम एसडीपीओ आर एस पुरा के पर्यवेक्षण और एसपी मुख्यालय जम्मू के समग्र पर्यवेक्षण में काम कर रही थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी और तकनीकी सहायता के आधार पर निम्नलिखित चोरों को गिरफ्तार किया गया। प्रदीप कुमार पुत्र राजा नंद मंडल निवासी मजलेसपुर अररिया बिहार जिला गड़ी गड़ीगढ़ किशन कुमार पुत्र अरविंद सरदार निवासी मजलेसपुर अररिया बिहार जिला गड़ी गड़ीगढ़ सुदेश कुमार उर्फ टीटी पुत्र चरण दास निवासी बनोटा तहसील आर एस पुरा जिला जम्मू अर्जुन कुमार पुत्र
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

