जम्मू मिग्गी लगदा चंगा हो का प्रोमो लॉन्च किया गया

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू मिग्गी लगदा चंगा हो का प्रोमो लॉन्च किया गया


जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने पार्टी नेताओं के साथ डीएलएसआर की पूरी इकाई की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में 'जम्मू मिग्गी लगदा चंगा हो' का प्रोमो लॉन्च किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुनीश शर्मा, संजय बडू, बलबीर राम रतन, डॉ. प्रदीप महोत्रा, रीमा पाधा समेत कई लोग मौजूद थे। इस डोगरी गीत वीडियो को डॉ. एसपी गुप्ता ने लिखा और प्रोड्यूस किया है। गाने का संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर बृज मोहन ने तैयार किया है। सिंगर जीवन शर्मा और वंशिका जराल हैं। गाने के डायरेक्टर राहुल दत्ता और तरुण शर्मा हैं।

इस अवसर पर प्रिया सेठी ने कहा कि जम्मू विशेष रूप से प्राचीन धार्मिक स्थलों, जल निकायों, प्राकृतिक परिदृश्यों आदि से भरपूर समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की भूमि है। इस वीडियो में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के विभिन्न स्थानों और विभिन्न स्थलों को दिखाया गया है और यह निश्चित रूप से लोगों को आकर्षित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story