जम्मू में नेहरू मार्केट पुलिस चौकी ने मवेशियों की अवैध ढुलाई में शामिल एक वाहन को रोका
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस दल ने बिक्रम चौक पर पंजीकरण संख्या जेके02डीएच9819 वाले एक वाहन को रोका। जाँच के दौरान उक्त वाहन में 7 मवेशियों की अवैध ढुलाई पाई गई। पुलिस की उपस्थिति को भांपते ही आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
तदनुसार अपराध का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में गांधी नगर पुलिस स्टेशन में धारा 223 299 बीएनएस और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 282 2025 दर्ज की गई है। मामले में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
आगे की जांच चल रही है। जम्मू पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ दृढ़ कार्रवाई करने और पशुओं की सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

