जम्मू-कश्मीर पर्वतारोहण दल यू टी कांगरी चोटी अभियान के लिए रवाना हुआ
जम्मू, 8 अगस्त (हि.स.)। सुमित खौरिया के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर पर्वतारोहण संघ की पांच सदस्यीय टीम वीरवार को लेह से यू टी कांगरी चोटी (6070 मीटर) पर अभियान के लिए रुमत्से गांव के लिए रवाना हुई। टीम को लेह नगरपालिका समिति के कार्यकारी अधिकारी स्टैनज़िन रबगैस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिन्होंने उन्हें उनके मिशन की सफलता के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
टीम में शशिकांत शर्मा, सौरव दीप सिंह, मल्लिकारुण सिंह और सोनम सिद्धार्थ भी शामिल हैं। उनको मूल रूप से 1 अगस्त को पूर्व गृह सचिव अनिल गोस्वामी और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा ने जम्मू से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रतिकूल मौसम के कारण उनके प्रस्थान में देरी हुई जिससे लेह में आवश्यक अनुकूलन का समय मिल गया।
टीम वीरवार को 5320 मीटर पर बेस कैंप तक पहुंचने के लिए तैयार है और अगले 2-3 दिनों के भीतर चोटी पर चढ़ने का लक्ष्य है। जम्मू-कश्मीर पर्वतारोहण संघ ने अध्यक्ष जोरावर सिंह जम्वाल और महासचिव शवितिका खजूरिया के नेतृत्व में सुरक्षित और सफल अभियान के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।