जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल ने आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं बैच 2025 के साथ बातचीत की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 29 दिसंबर(हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को 2025 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की जो शीतकालीन अध्ययन यात्रा (भारत दर्शन कार्यक्रम) के एक भाग के रूप में जम्मू के अपने 5 दिवसीय दौरे पर हैंl अधिकारी प्रशिक्षु वर्तमान में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी में चरण-1 प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं।बातचीत के दौरान उपराज्यपाल ने शासन और सार्वजनिक सेवा पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर की परिवर्तनकारी यात्रा पर भी प्रकाश डाला l आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के समूह में मुस्कान श्रीवास्तव हरियाणा कैडर; मेघना चक्रवर्ती और मुदिता बंसल पश्चिम बंगाल कैडर; दीपक गोदारा को एजीएमयूटी कैडर; सैचैतन्य जाधव राहुल राघवन और अमन तिवारी, तमिलनाडु कैडर; आंध्र प्रदेश कैडर के वेंकटेश बन्ना का नेतृत्व उमेश कुमार मीना (राजस्थान कैडर) कर रहे हैं जबकि विधि (एजीएमयूटी कैडर) एसोसिएट ग्रुप लीडर हैं। बातचीत के दौरान जम्मू के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल सलाल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट, बारी ब्राह्मण सिडको औद्योगिक क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा और जम्मू शहर का दौरा शामिल है। इस यात्रा का उद्देश्य अधिकारी प्रशिक्षुओं को क्षेत्र के प्रशासनिक, विकासात्मक और सांस्कृतिक परिदृश्य का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है, जिससे उनके पेशेवर प्रशिक्षण और विविध प्रशासनिक वातावरण में शासन के प्रति संवेदनशीलता में योगदान दिया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story