जम्मू-कश्मीर संयुक्त निदेशक एफओके को अतिरिक्त प्रभार
जम्मू, 10 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर सरकार के वित्त विभाग ने संयुक्त निदेशक फंड्स ऑर्गनाइजेशन कश्मीर (एफओके) को वित्तीय सलाहकार/जीएम अकाउंट्स कश्मीर पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
वित्त विभाग के प्रधान सचिव संतोष डी वैद्य द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन के हित में सैयद शब्बीर अहमद संयुक्त निदेशक फंड्स ऑर्गनाइजेशन कश्मीर अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अलावा कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के वित्तीय सलाहकार/जीएम अकाउंट्स के पद का प्रभार संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।