जम्मू-कश्मीर मोदी का हैं और सदा रहेगा: भाजपा; कहा एनसी-कांग्रेस ने कश्मीर में बंदूक संस्कृति लाई; आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर मोदी का हैं और सदा रहेगा: भाजपा; कहा एनसी-कांग्रेस ने कश्मीर में बंदूक संस्कृति लाई; आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया


जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने प्रवक्ता एवं मीडिया वार रूम के प्रभारी अरुण कुमार गुप्ता की उपस्थिति में कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है और सदा रहेगा। छन्नी स्थित मीडिया वार रूम में शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन में सुनील सेठी ने कहा कि अब चुनावी मैदान सज गया है और राजनीतिक दल एक दूसरे पर वार और पलटवार कर रहे हैं। चुनावी अभियान अपने चरम पर है। अगर कश्मीर की बात करें तो राजनीतिक रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन, पीडीपी और इंजीनियर राशिद का एआईपी ये सभी कश्मीर में लड़ रहे हैं और जम्मू क्षेत्र में भी यही राजनीतिक दल सक्रिय हैं। इनका एकमात्र निशाना भारतीय जनता पार्टी है।

नेशनल, पीडीपी, कांग्रेस और इंजीनियर रशीद सभी के बीच होड़ लगी हुई है कि किसे बीजेपी के खिलाफ ज्यादा बोलना है। वे भारत विरोधी, आतंकवाद समर्थक और अलगाववादियों के पक्ष में बयान दे रहे हैं। भारत जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो लोगों के मुद्दों और विकास की बात करती है। ये तीनों दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हैं और अलगाववाद के समर्थन में हैं। उमर अब्दुल्ला, महबूबा, इंजीनियर रशीद का निशाना बीजेपी पर है। वे अधिक से अधिक देशविरोधी बातें करने की होड़ में हैं। वे अलगाववादियों और आतंकवादियो को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाया जा सके। उन्हें उम्मीद है कि उनके बड़े-बड़े बयानों पर लोग उन्हें वोट देंगे।

उन्होंने कहा कि इनकी कोशिश यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया जम्मू-कश्मीर बनाया है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहना चाहते हैं कि कश्मीर आज भी मोदी का है और आने वाले समय में भी मोदी का ही रहेगा। जो विकास, शांति और समृद्धि का दृष्टिकोण है, वह जारी रहेगा। आने वाले समय में भारतीय संविधान को और मजबूत किया जाएगा। जो लोग इसे कमजोर करना चाहते हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि जब तक बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता जीवित है, जम्मू-कश्मीर में संविधान को मजबूत किया जाएगा। आने वाले दिनों में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। भारत जनता पार्टी शेर है... तीन-चार गीदड़ मिलकर कुछ नहीं कर सकते। ये राजनीतिक रूप से दिवालिया हैं, इनके पास कुछ नहीं है।

इस अवसर पर अरुण कुमार गुप्ता ने कहा तीन परिवार में कोई विकास की बात भी करेगा? क्या जम्मू-कश्मीर को सिर्फ आतंकवाद चाहिए या विकास? बीजेपी अपने घोषणापत्र में सभी काम करने की बात करती है, बाकी दल ऐसा क्यों नहीं कहते? हम पूरी मजबूती से कह सकते हैं कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो चुनावी प्रक्रिया में आती है तो विकास की बात करती है। एक सवाल बाकी दलों से – आपके पास विकास का क्या एजेंडा है? लोगों को बताएंगे? बीस-तीस साल आतंकवाद बहुत हुआ, अब विकास की बात करें।

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ विकास की बात करती है। हमारा मानना है कि राजनीतिक दलों का मुख्य काम जनता की समस्याओं का समाधान करना और लोगों की तरक्की व कल्याण के लिए काम करना है। लेकिन ये राजनीतिक दल सिर्फ बीजेपी और देश के खिलाफ बात करते हैं। विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूरी तरह से अडिग है, हम लोगों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं सुनील सेठी ने कहा सत्तर साल तक नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की मिली-जुली सरकार चलती रही, तब यहां गोली का कल्चर आया। आने वाले समय में रोजगार होगा, विकास होगा, शांति होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा इंजीनियर रशीद को जेल में किसने डाला? भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने। हमने किसी के साथ कोई हमदर्दी नहीं की, न कोई समझौता किया, न करेंगे। उन्हें इंजीनियर रशीद से डर है। हमारा इंजीनियर राशिद के साथ कोई लेना-देना नहीं है। इस अवसर पर प्रवक्ता अभिजीत जसरोटिया, मीडिया प्रमुख डा. प्रदीप महोत्रा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story