जम्मू-कश्मीर सरकार ने संतोष ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली जम्मू-कश्मीर फुटबॉल टीम के चयन प्रक्रिया की जांच का दिया आदेश

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 17 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने संतोष ट्रॉफी 2025 के लिए आयोजित 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियनशिप में भाग लेने वाली जम्मू-कश्मीर फुटबॉल टीम के चयन प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।

सरकारी आदेश संख्या 50-जेके (वाईएसएस) 2025 दिनांक 17 दिसंबर के अनुसार जांच समिति समयबद्ध तरीके से पूरी चयन प्रक्रिया की जांच करके तथ्यों का पता लगाएगी। समिति की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर की युवा सेवा एवं खेल महानिदेशक अनुराधा गुप्ता करेंगी और इसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अनुभवी खेल पेशेवर भी शामिल होंगे। युवा सेवा एवं खेल महानिदेशक को कश्मीर और जम्मू क्षेत्र से एक-एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ियों को सह-सदस्य के रूप में शामिल करने का अधिकार दिया गया है।

आदेश के अनुसार समिति को चयन प्रक्रिया की गहन जांच करने और निष्कर्षों के आधार पर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा गया है। समिति को सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने जांच प्रक्रिया में जनता की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने का भी निर्णय लिया है। आम जनता के सदस्यों को जम्मू और श्रीनगर में निर्धारित तीन दिनों में समिति से मिलकर अपने सुझाव और टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story