जम्मू और कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान उधमपुर ने रैंप योजना के तहत प्रबंधन विकास कार्यक्रम के 5वें बैच का शुभारंभ किया
उधमपुर, 03 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू और कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान उधमपुर ने आज अपने जिला केंद्र में भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की रैंप योजना के तहत प्रबंधन विकास कार्यक्रम के 5वें बैच का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त जुगल कुमार आनंद ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
उद्घाटन समारोह में रोजगार उप निदेशक मोहिंदर कुमार शर्मा, जेकेडीआई और रोजगार विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने मिशन युवा के तहत चल रहे हाइब्रिड मोड क्षमता निर्माण कार्यक्रम के प्रतिभागियों से बातचीत की। एडीडीसी ने व्यावसायिक उद्यमों को आगे बढ़ाने के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की और जम्मू-कश्मीर स्टार्टअप नीति के तहत एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए उपलब्ध अपार अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इच्छुक उद्यमियों को सतत और समावेशी व्यावसायिक विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी सहायता तंत्रों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के पहले ही दिन 20 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया जो जिले के स्थानीय युवाओं, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और महत्वाकांक्षी व्यवसाय मालिकों के बीच प्रबल उत्साह और बढ़ती उद्यमशीलता की रुचि को दर्शाता है। एक सप्ताह के इस प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में प्रबंधकीय क्षमताओं को मजबूत करना और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

