जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भाजपा के साथ मिले हुए हैं - शेख राशिद
श्रीनगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर से सांसद (एमपी) और एआईपी प्रमुख शेख राशिद ने आज संवादाताओं के सामने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भाजपा के साथ मिले हुए हैं।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग करने वाले कैबिनेट प्रस्ताव को एनसी द्वारा पहले दिन से किए जा रहे दावों के विपरीत करार दिया।
उन्होंने कहा कि नेशनल कांफेंस ने अनुच्छेद 370 और अन्य संबंधित चीजों के उन्मूलन के खिलाफ लड़ाई का वादा किया था लेकिन सच यह है कि उमर केवल राज्य का दर्जा बहाली पर ध्यान केंद्रित करके मुख्य मुद्दों से भटक रहे हैं।
राशिद ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया था इसलिए इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना विश्वासघात के बराबर है। उन्होंने कहा कि उमर अपने दादा और जेकेएनसी के संस्थापक शेख अब्दुल्ला का अनुसरण कर रहे हैं जिन्होंने भी जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात किया था। राशिद ने उमर के नेतृत्व वाली सरकार से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि उनकी सरकार की राजधानी कौन सी होगी क्योंकि जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव की पारंपरिक प्रथा समाप्त हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।