जम्मू-कश्मीर बटवाल सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र मिला

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर बटवाल सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र मिला


जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर बटवाल सभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर संतोष व्यक्त किया है। पत्र में सभा की ओर से उन्हें हाल ही में रूस द्वारा दिए गए 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' पुरस्कार के लिए बधाई स्वीकार की गई। प्रधानमंत्री का पत्र आर.एल. कैथ को लिखा गया था। इसमें लिखा है कि रूस के सर्वोच्च पुरस्कार - 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किए जाने पर आपने जो शुभकामनाएं भेजी हैं उनके लिए मैं अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं है, बल्कि यह देश के 140 करोड़ लोगों के कौशल और ताकत की स्वीकृति है। हम अपने लोगों की आकांक्षाओं और जनभागीदारी की भावना से प्रेरित होकर एक गौरवशाली, विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

भारत का वैश्विक उत्थान पिछले दशक की उपलब्धियों का परिणाम है। आज, दुनिया वैश्विक मुद्दों के समाधान के हिस्से के रूप में भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देखती है। मुझे विश्वास है कि आप देश की प्रगति में रचनात्मक योगदान देते रहेंगे और दूसरों को प्रेरित करते रहेंगे। आपकी शुभकामनाओं के लिए एक बार फिर धन्यवाद। आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए शुभकामनाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story