जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने विलय दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने विलय दिवस मनाया


जम्मू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने महाराजा हरि सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करके विलय दिवस मनाया। पार्टी अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने कहा कि महाराजा हरि सिंह के कारण ही जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना। महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर, 1947 को विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। परिग्रहण को 27 अक्टूबर, 1947 की सुबह भारत के तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड माउंटबेटन ने स्वीकार कर लिया था। सिंह ने कहा कि विलय दिवस बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जम्मू-कश्मीर का इतिहास और जम्मू-कश्मीर के निवासियों को इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की पहली बटालियन सुबह करीब साढ़े आठ बजे श्रीनगर हवाईअड्डे पर उतरी। यह भारतीय सेना की पहली सिख बटालियन थी जिसने बारामूला जिले के पार से पाकिस्तानी सेना को धराशायी कर दिया था, जिसे ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह के नेतृत्व में डोगरा सेना ने तीन दिनों तक रोके रखा था। पाकिस्तानी हमलावरों ने राजिंदर सिंह को शहीद कर दिया था। पैंथर्स पार्टी ने जम्मू में 77वां विलय दिवस मनाते हुए भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया, जो जम्मू-कश्मीर सेना के सैकड़ों सैनिकों को खोने के बावजूद लड़ाई जारी रखने के बाद बारामूला पहुंची थी।

सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का एक बड़ा हिस्सा अवैध विदेशी कब्जे में है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले और चीन के कब्जे वाले हिस्सों की मुक्ति के लिए कदम उठाना चाहिए। अवैध रूप से कब्जे वाले हिस्सों की मुक्ति ही महाराजा हरि सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story