जम्मू-कश्मीर मीडिया प्रत्यायन समिति ने पत्रकारों को मान्यता प्रदान की

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर मीडिया प्रत्यायन समिति ने पत्रकारों को मान्यता प्रदान की


जम्मू, 16 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर मीडिया प्रत्यायन समिति ने सूचना निदेशक जम्मू-कश्मीर जतिन किशोर की अध्यक्षता में समाचार मीडिया प्रतिनिधियों के पक्ष में मान्यता प्रदान करने को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की। समिति ने विभिन्न समाचार मीडिया प्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा और जांच की। कुल 412 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें जम्मू संभाग से 207 और कश्मीर संभाग से 205 आवेदन शामिल हैं।

जेकेएमएसी ने मान्यता प्रदान करने के लिए कुल 262 समाचार मीडिया प्रतिनिधियों को अंतिम रूप दिया है। यह भी निर्णय लिया गया कि वे सभी पत्रकार जो डीआईपीआर से मान्यता प्राप्त करने के इच्छुक हैं उन्हें अपना पूरा आवेदन डीआईपीआर कार्यालय जम्मू/श्रीनगर में जमा करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story