जेके लद्दाख हाई कोर्ट ने 20 दिसंबर को वर्किंग डे किया घोषित

WhatsApp Channel Join Now
जेके लद्दाख हाई कोर्ट ने 20 दिसंबर को वर्किंग डे किया घोषित


श्रीनगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। समय पर न्याय दिलाने के अपने वादे को दिखाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने 20 दिसंबर (शनिवार) को वर्किंग डे घोषित किया है। इससे अगले शनिवार यानी 27 दिसंबर को पहले ही वर्किंग डे घोषित किया जा चुका है।

भारत के चीफ जस्टिस की ओर से जेके और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजे गए एक पत्र के बाद यह फैसला लिया गया है। जेके और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने निर्देश दिया है कि हाई कोर्ट उन शनिवारों को पूरी तरह से काम करेगा।

यह पहल बकाया कम करने, काम की कुशलता बढ़ाने और समाज के न्याय व्यवस्था में भरोसे को बनाए रखने के हाई कोर्ट के पक्के इरादे के बारे में एक अच्छा संदेश देती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story