जम्मू-कश्मीर के औकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा
श्रीनग, 16 दिसंबर (हि.स.)। आईपीएल सीजन 19 की मिनी नीलामी में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट ने तब इतिहास रच दिया जब बारामूला में जन्मे तेज गेंदबाज औकिब नबी डार सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। इस उच्च मूल्य वाले सौदे ने भारतीय क्रिकेट में औकिब के बढ़ते कद को रेखांकित किया है।
जम्मू-कश्मीर के लिए भी यह एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ जो सीमित अवसरों और बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद लगातार गुणवत्तापूर्ण क्रिकेटरों को तैयार कर रहा है। नीलामी में जम्मू-कश्मीर के दल का नेतृत्व करते हुए 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में विशेष रूप से अनुकूल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गेंद को स्विंग कराने की अपनी क्षमता के लिए एक मजबूत पहचान बनाई है।
अपने अनुशासन सटीकता और संयम के लिए जाने जाने वाले औकिब जम्मू और कश्मीर के लिए सभी प्रारूपों में लगातार मैच विजेता रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी में देखने को मिला जहां उन्होंने कई मैच जिताने वाली गेंदबाजी की और प्रभावशाली 44 विकेट लेकर देश के शीर्ष विकेट लेने वालों में शामिल हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

