जम्मू-कश्मीर भाजपा ने पूरे क्षेत्र में मोर्चा सम्मेलन आयोजित किए

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर भाजपा ने पूरे क्षेत्र में मोर्चा सम्मेलन आयोजित किए


जम्मू, 27 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्रों में त्रिदेव और मोर्चा सम्मेलनों की श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू और कश्मीर ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरिंदर सिंह और अन्य प्रमुख नेताओं ने जम्मू दक्षिण के आरएस पुरा में अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया।

महासचिव सुनील शर्मा ने रामबन में भाजयुमो सम्मेलन का नेतृत्व किया जबकि उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने जम्मू पूर्व में युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में डोडा में अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन, आरएस पुरा में ओबीसी मोर्चा सम्मेलन और जम्मू दक्षिण में एससी मोर्चा सम्मेलन शामिल थे। पूर्व मंत्री बाली भगत और अन्य नेताओं ने भी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र-स्तरीय सम्मेलनों में भाग लिया, स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत की और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story