जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन निर्दलीय उम्मीदवार विजयी, चार अन्य आगे चल रहे हैं

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 8 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब तक तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि चार अन्य विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं।

इंदरवाल में निर्दलीय उम्मीदवार प्यारे लाल शर्मा ने दिग्गज नेता गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से हराया। शर्मा को 14,195 वोट मिले जबकि सरूरी जो एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ रहे थे को 13,552 वोट मिले।

बनी में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह ने भाजपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीवन लाल को 2,048 मतों से हराया। सिंह को 18,672 वोट मिले जबकि लाल को 16,624 वोट मिले।

सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र उम्मीदवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बागी चौधरी मोहम्मद अकरम ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज को 8,851 मतों के अंतर से हराया। अकरम को 34,201 वोट मिले। उनके अलावा चार स्वतंत्र उम्मीदवार छंब से सतीश शर्मा, थानामंडी से मुजफ्फर इकबाल खान, लंगेट से खुर्शीद अहमद शेख और शोपियां से शब्बीर अहमद अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। जम्मू और कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story