नई सरकार के लिए दोनों क्षेत्रों के बीच राजनीतिक विभाजन को दूर करना चुनौतीपूर्ण होगा - डॉ. करण सिंह

WhatsApp Channel Join Now
नई सरकार के लिए दोनों क्षेत्रों के बीच राजनीतिक विभाजन को दूर करना चुनौतीपूर्ण होगा - डॉ. करण सिंह


जम्मू, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में करीब एक दशक बाद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने पर संतोष व्यक्त करते हुए और सुरक्षाबलों के साथ-साथ चुनाव आयोग की सराहना करते हुए पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ. करण सिंह ने बुधवार को कहा कि नई सरकार के लिए प्रशासनिक रूप से दो क्षेत्रों के बीच राजनीतिक विभाजन को दूर करना चुनौतीपूर्ण होगा।

डॉ. करण सिंह ने जम्मू में एक बयान में कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर में शानदार प्रदर्शन किया है जबकि भाजपा ने जम्मू में ऐसा ही किया है। हालांकि भाजपा कश्मीर में और कांग्रेस जम्मू में लगभग खाली हाथ रही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार दोनों क्षेत्रों के बीच एक स्पष्ट और तीव्र राजनीतिक विभाजन है जिसे प्रशासनिक रूप से दूर करना नई सरकार के लिए एक चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला को इस सप्ताह के अंत में सरकार बनाने पर हार्दिक बधाई देता हूं और उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि अगला तार्किक कदम निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना है। यह भारत सरकार की सर्वाेच्च न्यायालय के प्रति प्रतिबद्धता रही है और मैं आग्रह करूंगा कि इसे बिना किसी देरी के किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल शासन के दौरान किए गए कार्यों के आधार पर नई सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रशासनिक अनुशासन जारी रहे और भ्रष्ट आचरण के लिए कोई जगह न हो। डॉ. सिंह ने कहा कि अब मेरी आशा है कि मेरे पूर्वजों द्वारा बनाया गया सुंदर राज्य सद्भाव और सर्वांगीण विकास के एक नए चरण में आगे बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story