क्या राज्य का दर्जा छीनने और जम्मू कश्मीर के दो टुकड़े करने का जश्न मना रही है भजाप : कांग्रेस

WhatsApp Channel Join Now
क्या राज्य का दर्जा छीनने और जम्मू कश्मीर के दो टुकड़े करने का जश्न मना रही है भजाप : कांग्रेस


जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने और राज्य का दर्जा खत्म किये गए 5 अगस्त सोमवार को पूरे 5 वर्ष हो गए। धारा 370 की पांचवी वर्षगांठ पर भाजपा के जश्न मनाने पर प्रदेश कांग्रेस महा सचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए पूछा है कि क्या भाजपा जम्मू कश्मीर के दो टुकड़े करने और राज्य का दर्जा छीनने का जश्न मना रही है।

उन्होंने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, तब से जम्मू कश्मीर की जनता परेशान हो गई है। एलजी प्रशासन द्वारा अनगनित टेक्स लगाए गए, बिजली के स्मार्ट मीटर लोगो पर जबर्दस्ती थोपे गए, मंदिरों के शहर जम्मू में सैकड़ों की तदाद में शराब की दुकानों के लाइसेंस बांटे गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी मनमर्जी से जम्मू काश्मीर को चलाना चाहती है। इसलिए विधानसभा चुनावों को कोई न कोई बहाना बना कर टाले जा रही है।

उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर बीजेपी के नेता जनता के हमदर्द होते तो केंद्र की मोदी सरकार से सार्वजनिक मंच पर राज्य का दर्जा बहाल कर चुनाव करवाने की मांग करते ताकि जम्मू कश्मीर की जनता को उनका हक मिल सकता। आज हमने 5 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाया है और केंद्र सरकार को एक संदेश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 30 सितंबर से पहले चुनाव करवाये ओर राज्य का दर्जा बहाल करे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story