इरावती-द्वितीय और कॉलेज ऑन व्हील्स का विमोचन किया
जम्मू, 16 अप्रैल (हि.स.)। गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज, कठुआ ने मंगलवार को जनवरी से जून 2023 महीने के लिए समाचार पत्र इरावती-द्वितीय और कॉलेज ऑन व्हील्स-जेएंडके ज्ञानोदय एक्सप्रेस का अपना संस्करण जारी किया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल मुख्य अतिथि रहीं।
बहल ने अपने भाषण में समाचार पत्र समिति की पूरी टीम को काम समय पर पूरा करने के लिए बधाई दी और छात्रों और संकाय सदस्यों को अपनी उपलब्धियों और संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. सावी बहल ने उन छात्रों के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने कॉलेज ऑन व्हील्स में भाग लिया था - यह जम्मू-कश्मीर सरकार की एक पहल है, जिसमें कॉलेज के 5 छात्रों ने भाग लिया था। 19 नवंबर से 2 दिसंबर, 2023 तक चलने वाली कॉलेज ऑन व्हील्स पहल ने भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और सामाजिक आयामों को शामिल करने वाले अनुभवों का बहुरूपदर्शक प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।