लोगों से की बातचीत, विकास कार्यों पर चर्चा
जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार बडू ने जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हजूरी बाग क्षेत्र में स्थानीय लोगों से उनके मुद्दों और चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। संजय ने भाजपा के अन्य स्थानीय नेताओं के साथ उन गलियों का दौरा किया जिनमें उन्नयन/मरम्मत का काम अभी पूरा हुआ है और साथ ही उन क्षेत्रों का भी दौरा किया जहां काम पर ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर संजय बडू ने कहा कि क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से शुरू और पूरा किया गया, जिसमें तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता वाले लगभग सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का पालन करते हुए विकास के इस मॉडल को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है।
इसी बीच विकास पर चर्चा करते हुए, भाजपा नेता ने स्थानीय लोगों को अवगत कराया कि उप-गलियों की जल निकासी प्रणाली को केंद्रीय जल निकासी प्रणाली के साथ जोड़ने का अनुमान पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग में प्रस्तुत किया जा चुका है और उन्हें आश्वासन दिया कि वह तत्काल अनुमोदन के लिए मामले का पालन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।