अंतर-ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट लगे चौके-छक्के

WhatsApp Channel Join Now
अंतर-ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट लगे चौके-छक्के


जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उत्साहपूर्ण उत्सव में केरी गलुथा गांव में अंतर-ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। भारतीय सेना की इस पहल में ब्लॉक की कुल 14 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। सभी स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना और जोश के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और कारगिल के वीरों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित यह टूर्नामेंट स्थानीय समुदाय के लिए एक प्रमुख आकर्षण रहा है। ग्रामीणों ने इसमें बहुत रुचि दिखाई है। बड़ी संख्या में लोग मैचों का समर्थन करने और अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए आए हैं।

पहला सेमीफाइनल राइजिंग स्टार नाका (ए) और बावा 11 के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बावा 11 चार विकेट से विजयी हुई। मैच में दोनों पक्षों के समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी रोमांचक हो गया। दूसरे सेमीफाइनल में टीम नक्का और एमपीसीसी मेंढर के बीच मुकाबला होगा जो एक और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story